बख्शी का तालाब क्षेत्र में रविवार रात को होली मिलन समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। देर रात तक चले इस समारोह में दूरदराज क्षेत्रों से आए कवियों ने प्रेम भक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ ने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बख्शी का तालाब क्षेत्र के भौली गांव में 16 वां होली मिलन समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हिंदी साहित्य सेवा समिति होली के तत्वावधान में किया गया। रविवार रात शुरू हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद सीतापुर ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कवि सम्मेलन में कवयित्री शशि श्रेया ने प्रेम भक्ति कविता पाठ करते हुए सुनाया कि प्रेम की पावनता इतनी महान है की अलग-अलग दृष्टि से प्रेम को प्रेम भक्त अपनाते हैं। जहां प्रेम को राधिका ने बांसुरी बताया है।

जानकी ने संजीवनी बताया है तो वहीं उर्मिला ने कहा है यह तपस्या है और मीरा ने कहा यह जिंदगी है। मैनपुरी से मनोज चौहान ने कविताओं के माध्यम से बेटी पढ़ाओ-बेटीबचाओ पर्यावरण बचाओ एवं समसामयिक बिंदुओं पर खूब कवि प्रेमियों को हंसाया और गुदगुदाया। मंच का संचालन हास्य कवि नीरज पांडे ने किया। कवि सम्मेलन में आयोजक मंडल के सदस्यों द्वारा सभी कवि प्रेमियों से फूलों की होली खेली और एक दूसरे के गले मिले।
विधान परिषद सदस्य सीतापुर पवन सिंह चौहान और चंद्र भानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कवि सम्मेलन में मैनपुरी से मनोज चौहान व प्रमोद पंकज, लखनऊ से शशि श्रेया, कृष्ण कुमार मौर्य एवं मृत्युंजय सिंह चौहान, हरदोई से प्रखर पांडे, सीतापुर से हरिदत्त पांडे, देवेंद्र कश्यप ‘निडर’, टूंडला से लठूरी लठ्ठ, रायबरेली से नीरज पांडे, अलीगढ़ से मणि मधुकर मूसल, मैनपुरी से मनोज चौहान ने कविता पाठ किया । वहीं दुर्गा बक्स सिंह, राम बहादुर सिंह को संस्था द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।आयोजक चेतराम अज्ञानी ने सभी कवियों तथा कवि प्रेमियों को धन्यवाद दिया।