क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को सुलतानपुर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी का कूरेभार एक्सप्रेस- वे पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।इसके बाद श्रीमती गांधी मुजेश गांव के रहायतपुर पुरवा में
रामदयाल पांडे के यहां आयोजित भागवत कथा में शामिल हुई।श्रीमती गांधी ने आधे घण्टे बैठकर भागवत कथा सुनी।इसके बाद सांसद गांधी ने शास्त्रीनगर आवास पहुंचकर लोगों की जन समस्याओं का निस्तारण किया।कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात के दौरान सांसद श्रीमती गांधी ने कहा मुझे लोगों की सेवा करने व न्याय दिलाने में खुशी मिलती है।उन्होंने बताया कि वह अब तक क्षेत्र के 11 सौ गांवों का दौरा कर चुकी हैं।अब वह न्याय पंचायत स्तर पर प्रबुद्धजनों से सीधा संवाद करेंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती गांधी 7 फरवरी को प्रातः 7:00 बजे से जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेंगी। सांसद श्रीमती गांधी मंगलवार को 1 दर्जन से अधिक गांवों में प्रबुद्धजनों से भेंट- मुलाकात कर संवाद करेगी और मोतिगरपुर करौंदीकला वि•ख• परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र भी वितरित करेंगी।इस मौके पर प्रतिनिधि रणजीत कुमार, भाजपा नेता शशिकांत पांडे, राजेश पाण्डेय,जि•प•स• नन्दन चतुर्वेदी,संदीप प्रताप सिंह, काली सहाय पाठक,मोहित सिंह, पन्नालाल जायसवाल, अजीत यादव,दान बहादुर तिवारी,अतुल पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष सुभाष वर्मा, संदीप पांडे, संदीप तिवारी, प्रदीप शर्मा,बबलू पाण्डेय, नितिश अग्रहरी,प्रशांत द्विवेदी,प्रदीप यादव, समाजसेवी अनिल यादव, राजमणि मौर्य,
रामकेश यादव,
धर्मेश चौरसिया, काशीराम यादव आदि मौजूद रहे।
