लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में एक खाली प्लाट गुरुवार सुबह युवती का शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ लग गई। हत्यारों ने युवती की दुपट्टे से गला घोटने के बाद उसके चेहरा जला दिया। पुलिस शव के हुलिए के आधार पर शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

युवती के दुपट्टे से ही जलाया चेहरा
सैरपुर इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार सुबह सरौरा गांव के सुशील ने खाली प्लाट में शव मिलने की सूचना दी। मौके पर जांच पड़ताल में पता चला कि वहां पर युवती की हत्या कर फेका गया था और शिनाख्त मिटाने की कोशिश की गई। इसके लिए हत्यारों ने उसके दुपट्टे को चेहरे पर रखकर जला दिया। जिससे चेहरा झुलस गया है। युवती की शरीर पर नीले रंग का सलवार सूट है। युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास कोई सीसीटीवी भी नहीं लगा था। शिनाख्त के लिए आसपास जिलो से गायब महिलाओं की सूची मांगी गई है। साथ ही घटना स्थल की तरफ आने वाली रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध लोगों के विषय में जानकारी का प्रयास किया जा रहा है।
साथ ही युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शिनाख्त और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।