सयुंक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
बता दें कि बीते बीते दिनों राजधानी लखनऊ के सुल्तानपुर रोड पर हिताची एटीएम से रुपए चोरी होने की बात सामने आई थी लगातार लखनऊ पुलिस की तत्परता और धरपकड़ से अपराधियों की पकड़ हुई। लखनऊ थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 185/23 धारा 457/380/411/420/467/468//471/120बी /34 पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एटीएम से चोरी करने वाले लोगों को पकड़ा है। बता दें कि कुछ दिन पहले हिताची एटीएम से 9 ,13, 500 रुपए चोरी हो गए थे।
लखनऊ पुलिस ने एटीएम से चोरी किए गए पैसों के साथ उन लोगों को भी पकड़ लिया है जो लगातार राजधानी लखनऊ में रहकर लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे इससे पहले भी राजधानी लखनऊ में एटीएम लूट घटना सामने आती रहती है लेकिन इस बार राजधानी लखनऊ के पुलिस ने तत्परता दिखाते लुटेरों को धर दबोचा है। एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले नीरज मिश्रा पुत्र स्वर्गीय सुरेश मिश्रा निवासी मोहब्बत परसा थाना रिविलगंज छपरा बिहार राज तिवारी पुत्र मनोज तिवारी निवासी राघोपुर थाना रिविलगंज छपरा बिहार पंकज कुमार पांडेय उर्फ लीटर पुत्र स्वर्गीय सुभाष पांडे निवासी बसडीला थाना कोपा छपरा बिहार कुमार भास्कर ओझा पुत्र कृष्णानंद ओझा निवासी कराह थाना बनियापुर छपरा बिहार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से चोरी किए गए 9,13,500 रुपये और घटना के दौरान प्रयोग की बलेनो कार और एक पल्सर मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है पुलिस इनसे लगातार पूछताछ भी कर रही है कि क्या इससे पहले भी इन अभियुक्तों ने कोई वारदात राजधानी लखनऊ में किया तो नहीं है।