spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

लखनऊ: धूमधाम से मना सेंट्रल अकैडमी एल्डिको ग्रीन्स का तीसरा फाउंडेशन डे समारोह

सेंट्रल एकेडमी एल्डिको ग्रीन्स, गोमती नगर प्रांगण में फाउंडेशन डे कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर ऑफ़ सेंट्रल एकेडमी श्रीमती लक्ष्य जया मैम, डायरेक्टर यूपी रीजन श्री हरीश पांडे सर, एडमिनिस्ट्रेटर मैम श्रीमती वीना पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गयाl छात्रों ने नृत्य कर प्रभु गणेश का आह्वान किया तथा सावन के पावन महीने में भगवान शिव और उनके परिवार की आराधना की और प्रांगण के वातावरण को भक्ति मय कर दियाl मार्च पास्ट के द्वारा सेंट्रल एकेडमी फाउंडर्स को सलामी दी गईl छात्रों ने डंबल पीटी, पिरामिड तथा अन्य नृत्य प्रस्तुत किएl आत्मरक्षा के भाव को प्रेरित करने हेतु कराटे की भी प्रस्तुति की गईl नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी फैन नृत्य और रेनबो नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाईl कार्यक्रम के अंतिम क्षण में छात्रों ने कारगिल युद्ध में घोषित शहीद मेजर के 5 वर्ष पश्चात घर वापसी के प्रकरण को नृत्य नाटिका के रूप में प्रदर्शित कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दियाl गत वर्ष के फर्स्ट, सेकंड थर्ड, रैंक होल्डर्स छात्रों को पुरस्कृत किया गयाl कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डायरेक्टर ऑफ सेंट्रल एकेडमी श्रीमती लक्ष्य जया मैम द्वारा सभा में उपस्थित सभी जनों को संबोधित किया गयाl सेंट्रल एकेडमी की अन्य शाखाओं के प्रधाना अध्यापक गण ने प्रस्तुत होकर कार्यक्रम में चार चांद लगाएंl सेंट्रल अकैडमी एल्डिको ग्रीन की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मितुषी नेगी ने अपने मधुर वचनों द्वारा सबको धन्यवाद दियाl कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गयाl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles