लखनऊ थाना मडियांव टीम के संयुक्त अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर नकली नोटो का व्यापार करने वाले एक गिरोह को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस ने इसका पर्दाफाश किया। पुलिस ने यादव चौराहा के पास कार में किसी का इंतजार कर रहे विकास मिश्र उर्फ अजय,विकास सिंह व विकास भारद्वाज को दबोच लिया। हालांकि वह घैला पुल की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे। पर पुलिस की मुस्तैदी को मात न दे सके।पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि उन्हें चर्चित वेब सीरीज फर्जी देखकर नकली नोट छापने का आइडिया आया।और उसी की तर्ज पर वह नकली नोटों को छापने लगे।जाली नोटों के कारोबारी गिरोह की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।डीसीपी उत्तरी ने पुलिस टीम को 25000 रु से पुरस्कृत करने का एलान किया है।