spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

लखनऊ में बैंककर्मी ने गोली मारकर किया सुसाइड:पिता बोले-बैंक अधिकारी करते थे प्रताड़ित, दबाव में आकर दे दी जान

लखनऊ में निजी बैंक कर्मी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। पिता का आरोप है कि बैंक अधिकारी बेटे को प्रताड़ित कर रहे थे। इससे परेशान होकर उसने जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पिता ने बैंक अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। घटना गुरुवार रात की है।

मामला त्रिवेणी नगर का है। यहां के जितेंद्र सिंह एक बड़ी कंपनी में सुरक्षा गार्ड हैं। उनका इकलौता बेटा अजय सप्रू-मार्ग स्थित एक निजी बैंक में काम करता था। अजय रिकवरी विभाग में तैनात था। पिता जितेंद्र ने बताया, “टारगेट को लेकर बैंक अधिकारी बेटे को प्रताड़ित करते थे। इससे वह दबाव में रहने लगा था। दो-तीन दिन से वह काफी परेशान था। गुरुवार सुबह बैंक गया था, शाम को घर लौटा। खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया।”

पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लिया

पिता ने आगे बताया, “देर रात बेटे के कमरे से फायरिंग की आवाज आई। दौड़कर कमरे में पहुंचा तो देखा कि अजय खून से लथपथ था। उसने कमरे में रखी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से ठोहड़ी पर नाल लगाकर गोली मार ली थी। आनन-फानन में बेटे को ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।” वहीं, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बंदूक को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लिया

पुलिस ने बताया कि अजय तीन बहनों का इकलौता भाई था। पिता ने बैंक के अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर मुकदमा भी दर्ज कराया है। हालांकि, उन्होंने किसी को नामजद नहीं किया है। अजय के मोबाइल को कब्जे में लिया गया है। सुसाइड नोट नहीं मिलने की वजह से कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

साथी कर्मचारियों पर लगाया आरोप

इस मामले में पुलिस का कहना है, पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पिता ने साथी कर्मचारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles