spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

लखनऊ में स्ट्रैचर पर मरीज लेकर पहुंचे डिप्टी CM:यूपी के 75 जिलों में कोरोना की मॉक ड्रिल; प्रदेश में 402 नए केस, एक की मौत

यूपी में कोरोना तेजी बढ़ रहा है। इसे देखते हुए प्रदेश के 75 जिलों में आज साल की पहली मॉक ड्रिल हुई। मंगलवार सुबह लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के सामने डिप्टी CM ब्रजेश पाठक मौजूद हैं। थोड़ी ही देर में तेज रफ्तार एम्बुलेंस आकर रुकी। PPE किट पहने वार्ड बॉय मरीज को एम्बुलेंस से उतार कर स्ट्रैचर पर लिटाते हैं। खुद डिप्टी CM मरीज को स्ट्रैचर पर लेकर चलते हैं।

SSB ब्लॉक के अंदर दाखिल होते ही सबसे पहले ही मरीज का बीपी, ऑक्सीजन लेवल और टेम्परेचर की जांच की गई। आइसोलेशन वार्ड नंबर 311 में पहले से ही 10 वेंटिलेटर युक्त बेड हैं। मरीज को बेड़ से शिफ्ट करते ही एनेस्थेसिया की टीम ने मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट दे दिया। महज 4 मिनट में एंबुलेंस पर लाए मरीज को लाइफ सपोर्ट सिस्टम देने में डॉक्टर कामयाब रहे।

करीब आधे घंटे तक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अस्पताल में रुके। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट समेत अन्य सुविधाओं को भी परखा। अस्पताल के निदेशक डॉ. रमेश गोयल ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन के किसी भी प्रकार की किल्लत से निपटने के लिए 2 ऑक्सीजन प्लांट हैं। बलरामपुर अस्पताल सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि एक प्लांट 960 LPM और दूसरा 500 LPM का है। दोनों ही प्लांट को इंडियन ऑयल के CSR फंड से लगाया गया हैं। दोनों ही चालू हैं।

24 घंटे में मिले 402 नए मरीज
मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में 402 नए मरीज मिले हैं। अंबेडकर नगर में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव केस 1498 हो गए हैं। मंगलवार को आई रिपोर्ट में लखनऊ में सबसे ज्यादा 83 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।

मॉक ड्रिल के दौरान इन पर फोकस

  • ऑक्सीजन प्लांट की वर्किंग कंडीशन
  • अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता और वर्किंग
  • अस्पतालों में हेल्थ केयर की ड्यूटी रोस्टर की तैयारी
  • अस्पताल में सभी लॉजिस्टिक सपोर्ट की उपलब्धता
  • दवाई, आइवी फ्लूइड और एक्विपमेंट की वर्किंग और उपलब्धता
तारीखपॉजिटिव केसएक्टिव केसकुल जांच
11 अप्रैल402149845718
10 अप्रैल176128225825
9 अप्रैल319119235427
8 अप्रैल188102531084
7 अप्रैल23299142751
6 अप्रैल19284238210
5 अप्रैल16371826260
4 अप्रैल18064040341
3 अप्रैल9154317117
2 अप्रैल12548639776
1 अप्रैल11942139893
31 मार्च13035230461

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles