लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंदा। पत्नी की मौके पर मौत, जिला अस्पताल ले जाते समय पति ने भी दम तोड़ा। बच्चों को संरक्षित करते हुए बगल से गुजर रही एसडीएम लंभुआ वंदना पांडे ने अपने वाहन में बैठाया, पहुंचाया जिला अस्पताल। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता पहुंचे जिला अस्पताल। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एससी कौशल को दिए उपचार कराने के निर्देश। लंभुआ कोतवाली के मदनपुर पनियार के निकट हुई घटना। घटना से हाईवे पर लगा स्थानीय लोगों का जमावड़ा। कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी बोले, ट्रक को लिया गया हिरासत में मुकदमा दर्ज की जा रही विधिक कार्रवाई।