लोहिया विधि विश्वविद्यालय में शिक्षकों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच चल रही तनातनी अब नरम पड़ती दिख रही हैं। कुलपति एसके भटनागर ने गुरुवार को विरोध कर रहे शिक्षकों के साथ कार्यपरिषद की अहम बैठक की।
इस दौरान कुलपति ने कहा कि 1 अप्रैल को शिक्षकों की प्रोन्नति को अंतिम रूप दिया जाएगा। शिक्षक के प्रोन्नत स्थिति के पत्र तैयार करने के लिए आवश्यक आदेश पारित करेंगे। कुलपति के आश्वासन पर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन टाल दिया। सभी शिक्षक परीक्षा में सहयोग करेंगे।
स्थाईकरण पर भी जल्द होगा फैसला
शासनादेश 2013 के तहत सृजित पदों के स्थाईकरण के मुद्द पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव अनिल मिश्रा शासन में पैरवी कर रहे हैं। जून के पहले सप्ताह में सम्भवत स्थाईकरण की प्रक्रिया पूरी हो जायगी। कुलपति का कार्यकाल पांच जून को पूरा हो जाएगा। हालांकि शिक्षकों के पूर्व के निर्णय के अनुसार वे परीक्षा संचालन में सहयोग करेंगे।