spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

शहीद पथ पर दोपहर 2 बजे से रूट डायवर्जन लागू:IPL का मैच देखने जा रहे हैं, तो शहीद पथ का डायवर्जन पढ़कर घर से निकले

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज आईपीएल का दूसरा मैच है। इसके चलते लखनऊ ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मैच के दौरान दोपहर 2 बजे से मैच समाप्ति तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।कमता चौराहे से शहीद पथ के रास्ते आने वाले वाहन अहिमाऊ रैम्प से नहीं उतरेंगे। अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पीएचक्यू और गोमतीनगर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित होंगे।

ये वाहन शहीद पथ पर सीधे जाकर मतदाता हॉस्पिटल से यू-टर्न लेकर जायेंगे। अहिमामऊ चौराहे पर दोपहर दो बजे से रात में मैच समाप्ति तक यू-टर्न प्रतिबंधित रहेगा। अहिमामऊ रैम्प से उतरकर बायीं ओर नहीं जा सकेंगे।

सुल्तानपुर से आने वाले वाहनों पर रोक रहेगी
सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे पर न जाकर अमूल तिराहे से ही डायवर्जन लगाया जायेगा। ये वाहन लूलू मॉल के पास से शहीद पथ पर चढ़ सकेंगे। सुल्तानपुर रोड से पीएचक्यू की तरफ जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से पलासियो अंडरपास से पीएचक्यू नहीं जा सकेगें। ये वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर जायेंगें।

यह रास्ते रहेंगे वन-वे

  • इकाना स्टेडियम व पलासियो मॉल के पास मैच समाप्ति तक एकल दिशा मार्ग रहेंगे।
  • पीएचक्यू की तरफ के वाहन अहिमामऊ सर्विस रोड पर नहीं आ सकते बल्कि अहिमामऊ से सर्विस लेन एकल दिशा मार्ग रहेगी।
  • मैच समाप्ति के बाद सभी वाहन अहिमामऊ एवं पलासियो अंडरपास से होकर जा सकेंगे। ये केवल जाने के लिए होगा।

नो पार्किंग जोन

  • वाटर टैंक तिराहे से पलासियो मॉल की सड़क नो पार्किंग जोन होगी। यहां पर पार्क होने वाली गाड़ियों को क्रेन से हटाकर उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
  • इकाना स्टेडियम व पलासियो मॉल के सामने कोई पार्किंग जोन नहीं होगा।
  • अहिमामऊ चौराहे पर जी-20 तिराहा एवं पीएचक्यू की सर्विस लेन नो पार्किंग जोन होगी।
  • इकाना के सामने का रैम्प पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
  • पार्किंग व्यवस्था में पहले आये पहले पाये नियम के तहत वाहनों की पार्किंग होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles