लखनऊ में 9 महीने की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या कर दी। शव की पहचान न हो इसलिए उसके चेहरे को जला दिया। पुलिस के मुताबिक, प्रेमी 9 महीने से लिवइन में रह रहा था, लेकिन वह प्रेमिका से शादी नहीं करना चाहता था।
जबकि प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी थी और प्रेमी को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहती थी। इसी से तंग आकर प्रेमी ने हत्या का प्लान बनाया। वो उसे घुमाने के बहाने ले गया। इसके बाद हत्या कर शव फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला सैरपुर थाना क्षेत्र का है।
100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मिला सुराग
बीते गुरुवार को सैरपुरा थाना क्षेत्र में खाली प्लाट में एक युवती की लाश मिली। सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। हत्यारों ने युवती का दुपट्टे से गला घोटने के बाद पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा जला दिया था। शव शिनाख्त के प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया, घटनास्थल के आसपास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
सीतापुर की रहने वाली है युवती
जिसमें 6 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे मौर्या चौराहे से घैला की तरफ ई- रिक्शा पर दो युवक और एक युवती जाते नजर आए। जो करीब तीन घंटे बाद दोनों युवक वापस लौटे पर युवती साथ में नहीं थी। दोनों युवकों की पहचान अरशद और आवेश के रूप में हुई। सख्ती से हुई पूछताछ में आरोपी अरशद ने साथी आवेश के साथ मिलकर युवती की हत्या करने की बात कबूल की। जिसके बाद युवती की पहचान सीतापुर के महमूदाबाद मोतीपुर निवासी सबा खान के रूप में हुई।
9 महीने हुई थी युवती से मुलाकात
पुलिस ने मदेयगंज खदरा निवासी अरशद (21) और हरदोई के संडीला निवासी मोहम्मद आवेश (19) को आईआईएम चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया। अरशद ने बताया, अरशद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि करीब 9 माह पहले इमामबाड़े के पास ई- रिक्शा लेकर खड़ा था। इसी बीच सबा उसके रिक्शे पर आकर बैठ गई। वह रो रही थी। पूछने पर उसने बताया कि घर वालों ने घर से भगा दिया है। मेरा अब कोई नहीं है, आप मुझसे शादी कर लो।
घरवालों के विरोध पर किराए पर कमरा लेकर रहने लगा
अरशद ने बताया, मैं उसे साथ लेकर अपने घर अलीनगर खदरा गया। कुछ दिन घर पर रहने के बाद परिवार वाले विरोध करने लगे। इस पर घर से कुछ दूरी कर किराए का कमरा लेकर सबा के साथ रहने लगा। कुछ दिन पहले सबा अचानक निकाह के लिए पीछे पड़ गई। कई बार कहने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रही थी। इसलिए उसे मारने की योजना बनाई।
घुमाने के बहाने साथ ले गया और मार डाला
अरशद ने बताया, मेरा दोस्त आवेश सबा से प्यार करता था। उसने शादी के लिए भी पूछा था, लेकिन सबा शादी के लिए तैयार नहीं हुई। मैंने आवेश को भी अपना प्लान बताया तो वह तैयार हो गया। इसके बाद 6 अप्रैल को सबा को घुमाने के बहाने संडीला ले गया।
वहां पहुचंने पर वह शादी की जिद करने लगी। जिसके बाद उसको लखनऊ लेकर आया। ई- रिक्शा से घैला पुल के पास ले गए। इसके बाद फ्रूटी में नशीली दवा मिलाकर पिला दी। इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी हत्या कर दी। इसके बाद कोई पहचान न सके इसके लिए चेहरे पर बुर्का रखकर जला दिया।