spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

शाहजहांपुर में मैनेजर की सरिया से पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कारोबारियों ने एक ट्रांसपोर्ट मैनेजर शिवम जौहरी (32) को खंभे से बांधकर लोहे की रॉड से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं उसके शव को वे अस्पताल के बाहर फेंक आए। घटना मंगलवार की है और इसका वीडियो बुधवार को सामने आया है। शिवम की अगले महीने ही शादी होने वाली थी।

ट्रांसपोर्ट मैनेजर शिवम के पिता ने बताया कि कारोबारियों ने ट्रांसपोर्ट में आए कपड़े की चोरी के आरोप में शिवम समेत कंपनी के 4 अन्य कर्मचारियों की पिटाई की। इसमें शिवम की मौत हो गई। घायल कर्मचरियों का कहना है कि उन्हें स्वीमिंग पूल पर लटकाकर करंट भी लगाया गया है। शिवम के पिता ने दो कारोबारियों समेत 7 के खिलाफ मर्डर के आरोप में FIR दर्ज कराई है।

कुछ दिन पहले चोरी हुए थे कपड़े के गठ्ठर
पिता अधीर जौहरी ने बताया कि कन्हैया हौजरी के नाम से कपड़ा फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री का पूरा सामान सूरी ट्रांसपोर्ट से बाहर भेजा जाता था। सूरी ट्रांसपोर्ट में शिवम मैनेजर था। 4-5 दिन पहले ट्रांसपोर्ट गोदाम से कपड़े के 3-4 गठ्ठर चोरी हो गए। उन लोगों ने इसका आरोप मेरे बेटे और कंपनी के कुछ कर्मचारियों पर लगाया। बेटे ने इस बात की जानकारी दी थी कि नीरज और बंकिम ने सामान चोरी का आरोप उस पर लगाया है।

हौजरी और ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक पर आरोप
अधीर जौहरी ने सदर बाजार थाना में कन्हैया हौजरी के मालिक नीरज गुप्ता और सूरी ट्रांसपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता का आरोप है कि इन लोगों ने ही शिवम पर कपड़ा चोरी का आरोप लगाया। उससे जबरन कागज पर चोरी की बात कुबूल करने को कहा। मना करने पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

शिवम जौहरी चौक इलाके के मोहल्ला अजीजगंज में रहते थे। वे सूरी ट्रांसपोर्ट में 7 साल से मैनेजर थे। पिता अधीर जौहरी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर शिवम गोदाम पर जाने की बात कहकर निकला था। बोला कि नीरज गुप्ता और बंकिम सूरी ने कपड़े चोरी करने वाली बात के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है।

इसके बाद शाम को एक फोन आया। उसने बताया कि शिवम मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। उसको करंट लग गया है। जब मैं वहां पहुंचा तो पहले ही शिवम की मौत हो चुकी थी। उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। इतना ही नहीं, कई जगह शरीर जला हुआ था। ऐसा लग रहा था कि उसको करंट लगाया गया है। पूरा शरीर काला पड़ चुका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles