लखनऊ में ठग मां-बेटे ने जोइश पार्लर एण्ड अकादमी सलून की फ्रैंचाइजी देने का झांसा देकर 32.50 लाख रुपये ठग लिए। दोनों पीड़ित को भरोसे में लेने के लिए वाट्सएप पर फ्रैंचाइजी के फर्जी एग्रीमेंट की कॉपी भी दे दी थी। पीड़ित की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग के बाद खोलना था पार्लर
गोमतीनगर विस्तार के हिमालयन अपार्टमेंट निवासी आशीष कुमार सिंह के मुताबिक दो वर्ष पहले उनकी रिश्तेदार राशि सिंह ने दिल्ली के रजौरी गार्डन स्थित जोइश पार्लर एण्ड अकादमी में ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग की थी।
पार्लर के मालिक जसकरन नागपाल और उनकी मां मनप्रीत कौर ने राशि से लखनऊ में सलून की फ्रैंचाइजी लेने की बात कही।
राशि और उनके छोटे भाई अतुल ने इसको लेकर बातचीत करने के बाद दिल्ली ले गए। जहां जसकरन और मनप्रीत ने कई जगह रही फ्रैंचाइजी का फेसबुक और व्हाट्सएप पेज दिखाया।
सलून खोलने के नाम पर 32.50 लाख रुपये का खर्च बताया। जिसमें फ्रैंचाइजी फीस, फर्नीचर और 10 लाख रुपये का ब्यूटी प्रोडक्ट शामिल थे।
उनकी बातों में आकर 10 लाख रुपये एडवांस दे दिए। इसके बाद सलून के लिए गोमतीनगर के विवेक खंड में एक दुकान तय भी कर दी।
जिसके बाद कई बार में कुल 32.50 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद जालसाजों ने खराब ब्यूटी प्रोडक्ट और वाट्सएप पर फ्रैंचाइजी का फर्जी एग्रीमेंट कापी भेज दी।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चन्द्र मिश्रा के मुताबिक तहरीर पर आरोपित जसकरन और मनप्रीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।