हादसे के चलते रोडवेज बस चोरी का प्रयास हुआ असफल, भागे शातिर चोर। बल्दीराय से सुल्तानपुर के बीच चलने वाली रोडवेज बस का मामला। थानाक्षेत्र के बगल से बस लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते भाग रहे थे चोर। सर्विस लेन पर हादसे का शिकार हुई रोडवेज बस। एक्सीडेंटल बस छोड़कर फरार हुए शातिर। सूचना पर सक्रिय हुई बल्दीराय पुलिस, रोडवेज बस लाई गई बल्दीराय थाने । थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह बोले, मामले में की जा रही जांच पड़ताल। पुलिस की सुरक्षा में लाई गई रोडवेज बस।