लखनऊ में स्टेशन रोड स्थित शकुंतला पैलेस के कमरा नंबर 202 में रविवार को एक युवक का शव मिला। मूल रूप से उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी गौरव पांडेय (36) 13 अप्रैल से होटल में ताई और मां के साथ रुके थे। तीनों लोग लखनऊ स्थित पैतृक संपत्ति की बिक्री के लिए आए थे। पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट न होने से विसरा और हार्ट सुरक्षित रखा गया है।
इंस्पेक्टर हुसैनगंज जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानाकीर पर एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा और फारेंसिक टीम के साथ मौके का मुआयना किया गया। परिजनों ने बताया कि गौरव यहां क्ले स्क्वायर में रहते थे। वह अपनी प्रापर्टी बेचने के लिए आए थे। होटल में कमरा नंबर 202 में वह और 201 में उनकी मां और ताई रुकी थीं। रविवार सुबह देर तक गौरव के सोकर न उठने पर होटल स्टाफ को सूचना दी गई। जिसके बाद खिड़की की जाली काटकर देखने पर बेड पर गौरव का शव पड़ा था। उसके बाद दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया। परिजनों ने गौरव के सिर में कई सालों से शिष्ट होने और तबियत खराब रहने की बात कही। पोस्टमार्टम के बाद शव मोर्च्यरी में रख दिया गया है। परिजनों और रिश्तेदारों के आने पर सोमवार को अंतिम संस्कार होगा।