उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने वृन्दावन योजना, लखनऊ में उपलब्ध संस्थागत भूखण्डों की ई-नीलामी कराई थी। इस ई-नीलामी में प्रसिद्ध मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड की उच्चतम बोली को स्वीकृत कर परिषद मुख्यालय में आवास आयुक्त, अपर आवास आयुक्त, सचिव द्वारा भव्य हॉस्पिटल के लिए संस्थागत भूखंड का आवंटन किया गया।
बता दें कि मैक्स हेल्थकेयर 17 स्वास्थ्य सुविधाओं के नेटवर्क के साथ उत्तर भारत का प्रमुख हॉस्पिटल ग्रुप है। इस भूखण्ड आवंटन से राजधानी लखनऊ में ₹162.88 करोड़ की लागत के 21946.06 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के इस भूखण्ड पर पांच सौ बेड के एक शानदार हॉस्पिटल के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
यह हॉस्पिटल राजधानी लखनऊ ही नहीं पूरे प्रदेश के लोगों को उच्च-तकनीकी चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही उच्च गुणवत्ता वाले इलाज की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। यह महत्वपूर्ण कदम उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाएगा और लोगों के जीवन को बेहतर बनाएगा।