अयोध्या से भगवान श्री रामचंद्र जी के दर्शन करके कुशभवनपुर की पावन नगरी पहुंचने पर तमाम धारावाहिकों एवं फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता गुलशन पाण्डेय का जोरदार स्वागत हुआ, बताते चले गुलशन पाण्डेय क्राइम पेट्रोल में इंस्पेक्टर का बखूबी रोल निभाते हैं और सुप्रसिद्ध भी हैं। जनपद में एक निजी आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि यूनिक फाउंडेशन के एक कार्यक्रम अवध की सभ्यता में बतौर अतिथि यहां आना हुआ। फिल्म इंडस्ट्री के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उनका इंडस्ट्री से पुराना नाता है। उन्होंने बचपन से ही अभिनय को करियर के रूप में देखा और आगे बढ़ते चले गए। फिल्म और धारावाहिक की बात करें तो श्री पाण्डेय वांटेड, अतिथि तुम कब जाओगे, द डर्टी,पीके, गुन्जन सक्सेना, क्राइम पेट्रोल, लापतागंज, चिड़ियाघर , यह है चाहतें आदि जगहों पर काम किया है ,साथ ही गोधरा काण्ड पर रिलीज इनकी एक फिल्म मार्च में आ रही है। कैरियर के बारे में पूछने पर उन्होने बताया कि कैरियर में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं कभी किसी को हार नहीं माननी चाहिए। इस मौके पर उनके साथ डॉ. राकेश्वर मालवीय, जनपद के उभरते हुए कवि एवं लेखक आर्यन त्रिपाठी,अभिनेता प्रांजल शुक्ल, डॉ अनूप, श्रेयांश तिवारी एवं सुमित श्रीवास्तव के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।