Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

लखनऊ समेत 10 जिलों में होंगे NDPS एक्ट के विशेष कोर्ट

केंद्र सरकार के नशा मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने में उत्तर प्रदेश पूरा सहयोग देने में तत्पर है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मेलन से जुड़े योगी ने कहा कि यूपी में नार्को समन्वय केंद्र (एनकार्ड) की राज्य स्तरीय समिति तथा सभी 75 जिलों में समिति का गठन किया जा चुका है। प्रदेश में एनकार्ड की राज्य स्तरीय समिति की अब तक चार बैठकें हुई हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘नशा मुक्त भारत’ का संकल्प साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश प्रतिबद्ध है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को ड्रग तस्करी व राष्ट्रीय सुरक्षा विषयक क्षेत्रीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने मादक पदार्थों के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति अपनाई है।

75 जिलों में किया गया समिति का गठन

केंद्र सरकार के नशा मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने में उत्तर प्रदेश पूरा सहयोग देने में तत्पर है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मेलन से जुड़े योगी ने कहा कि यूपी में नार्को समन्वय केंद्र (एनकार्ड) की राज्य स्तरीय समिति तथा सभी 75 जिलों में समिति का गठन किया जा चुका है। प्रदेश में एनकार्ड की राज्य स्तरीय समिति की अब तक चार बैठकें हुई हैं।

108 आरोपितों को किया गया गिरफ्तार

एएनटीएफ ने अब तक 40 मुकदमे दर्ज कर 108 आरोपितों को गिरफ्तार किया और 6,569 किलोग्राम मादक पदार्थों की बरामदगी की। इसी प्रकार एसटीएफ ने वर्ष 2021 से जून, 2023 के मध्य 460 तस्करों की गिरफ्तारी कर 44,455 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थाों की बरामदगी की।

यूपी में वर्ष 2022 व वर्ष 2023 में अब तक कुल 1.08 लाख से अधिक मुकदमों में कुल 4,631 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों को नष्ट कराया गया। प्रदेश में सोमवार को एक दिन में 4146.75 किलोग्राम मादक पदार्थों को नष्ट कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles