Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Eid 2023: बकरीद पर 94 ईदगाह, 1210 मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम

डीसीपी ने बताया कि प्रतिबंधित पशुओं की अथवा खुले व सार्वजनिक स्थलों पर किसी ने कुर्बानी की। इसके अलावा मांस के टुकड़े आदि कहीं फेंके गए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पशुओं के अवशेष नगर निगम के कूड़े दान में ही डाले जाएं। आपत्तिजनक पोस्ट डालने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

बकरीद पर 94 ईदगाह, 1210 मस्जिद (नमाज स्थल) के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर को चार जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है। इनमें 64 अति संवेदनशील स्थल चिन्हित किए गए हैं। यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों पर पीएसी और आरएएफ तैनात रहेगी।

इसके अलावा एंटी सेबोटाज, 74 मोबाइल क्लस्टर, 50 क्यूआरटी और पुलिस कंट्रोल रूम 112 की गाड़ियां पेट्रोलिंग के लिए लगाई गई हैं। ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और बड़े इमामबाड़े के आसपास सीसी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से नमाज स्थलों की निगरानी की जाएगी। वहीं, इंटरनेट मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles