LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय में रविवार को अमेरिका के पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आलोक राज चतुर्वेदी पहुंचें। उन्होंने इंजीनियरिंग फैकल्टी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) पर आधारित सेमिनार में शिरकत किया। इस दौरान स्टूडेंट्स को AI और एंटरप्रेन्योरशिप पर कई टिप्स भी दिया।
बड़ा बदलाव लाएगा AI
AI पर आधारित सेमिनार में अमेरिका की 150 साल पुरानी पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर आलोक आर चतुर्वेदी ने उद्यमिता के क्षेत्र में AI की भागीदारी पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि AI टेक्नोलॉजी में हो रही नवीनतम प्रगति, AI शोधकर्ताओं और चिकित्सकों के सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों और अवसरों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी हैं। इसके अलावा नौकरियों पर AI के प्रभाव और हेल्थकेयर समेत अन्य उद्योगों में बड़ा बदलाव लाने की क्षमता हैं।
इस दौरान नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, मशीन लर्निंग और AI अनुसंधान के प्रमुख क्षेत्रों में नवीनतम सफलताओं के बारे में जानने और इसके इम्पैक्ट के बारें में भी एक्सपर्ट ने डीप नॉलेज सेशन शेयर किया।
अंत में हुआ क्वेश्चन आंसर राउंड
छात्रों को सेमिनार के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र मे भाग लेने का अवसर मिला। जहां उन्होंने AI के भविष्य और मानव जीवन पर इसके प्रभाव के बारे में जानकारी हासिल की हैं। सेमिनार में डॉ. हिमांशु पांडेय, डॉ. अनुपम त्रिपाठी, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. शैलेंद्र भास्कर, इंजी. जीशान अली, इंजी. जीतेंद्र सिंह सहित 200 से अधिक शिक्षक गण एवं छात्र उपस्थित रहे।