एसटीएफ ने विभूति खण्ड स्थित हाईकोर्ट तिराहे से इनामी बदमाश अजीत कुमार उर्फ घरभरन को गिरफ्तार किया है। घरभरन पर कानपुर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वह बीते 1 साल से पुलिस की गिरफ्त से फरार था।
एसटीएफ ने विभूति खण्ड स्थित हाईकोर्ट तिराहे से इनामी बदमाश अजीत कुमार उर्फ घरभरन को गिरफ्तार किया है। घरभरन पर कानपुर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बिहार के बक्सर जिले के शिमरी थाने के अधीन स्थित डुमरी गांव से घरभरन बीते साल कानपुर पुलिस से बचकर भाग गया था।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए डुमरी गांव में उसके घर पर छापेमारी की थी, लेकिन इसी दौरान गांव वालों ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया। मौके पर एकत्र हुई भीड़ का फायदा लेकर घरभरन मौके से फरार हो गया था।
एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
घरभरन के लखनऊ में होने की सूचना के बाद एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही ने इसकी गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। सोमवार को जैसे ही घरभरन के हाईकोर्ट तिराहे पर मौजूदगी की सूचना मिली एसटीएफ ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास के एक मोबाइल व एक हजार रुपये की नकदी मिली है। घरभरन वाहनों की चोरी व शराब तस्करी में लिप्त था। घरभरन ने बताया कि वह चोरी की गाड़ियां कानपुर के शातिर वाहन चोर जय प्रकाश तिवारी से खरीदता था। इसका प्रयोग शराब तस्करी में गाजीपुर के जोगामुसाहिब निवासी गोल्डन राय के साथ मिलकर बिहार में करता था। घरभरन पर लखनऊ, कानपुर व आगरा में कई मामले दर्ज हैं।