राहुल गांधी ने लोकसभा में गौतम अडाणी की तेज तरक्की पर सवाल उठाए। उन्होंने और हिंडनबर्ग रिपोर्ट को सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा- 2014 में अडाणीजी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 609 नंबर पर थे, सबसे पीछे। कुछ ही साल में न जाने क्या जादू हो गया वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए। इस पर कांग्रेस सांसदों ने नारा लगाया ‘मोदी है तो मुमकिन है।’
राहुल में सदन एक तस्वीर दिखाई, जिसमें PM मोदी और गौतम अडाणी नजर आ रहे थे। राहुल ने पूछा,’इनका हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के साथ क्या रिश्ता है और कैसा रिश्ता है?’ राहुल के आरोपों पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में पलटवार किया। उन्होंने कहा- राहुल ने PM के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता उन सभी बड़े घोटालों में शामिल थे, जिन्होंने भारत की छवि को धूमिल किया।

लोकसभा में राहुल गांधी ने पूछा कि PM मोदी और बिजनेसमैन अडाणी के बीच क्या रिश्ता है। राहुल ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 4 राज्यों में मुझसे एक ही सवाल पूछा गया। वो सवाल अडाणीजी को लेकर था। अडाणी जी पहले एक-दो बिजनेस करते थे और अब 8-10 सेक्टर्स में काम करते हैं? 2014 से लेकर 2022 तक 8 बिलियन डॉलर से अब 140 बिलियन डॉलर तक कैसे पहुंच गए?
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा,’मैं राहुल गांधी को याद दिलाना चाहता हूं कि वे, उनकी मां और उनका बहनोई जमानत पर हैं। बोफोर्स में तो राजीव गांधी पर घोटाले का आरोप है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि नेशनल हेराल्ड और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले क्या हैं? वाड्रा DLF घोटाले में क्या हुआ। विजय माल्या को किसने बढ़ाया, उसे लोन पर लोन किसने दिया।’