बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में हुए दर्दनाक हादसे पर एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हादसे में मारी गई युवती की सहेली ने नया सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक अंजलि की सहेली ने यह भी कहा है कि टक्कर लगने के बाद उसकी सहेली कार के नीचे गिर गई और वह दूसरी तरफ गिरी। आरोपियों ने कार को तीन से चार बार आगे-पीछे किया था और युवती को रौंद दिया। इससे युवती कार में फंस गई थी। सहेली का कहना है कि वह सड़क दुर्घटना के बाद सदमे में आ गई थी और अपने घर चली गई थी। वहीं, बाहरी जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका की सहेली अगर समय रहते ही कदम उठा लेती तो शायद युवती जिंदा होती। सहेली को पता था कि मृतक कार के नीचे गिर गई है। ऐसे में सहेली ने कुछ क्यों नहीं किया। इस पर बहुत सवाल खड़े होते हैं।
घर जाकर सो गई थी सहेली
युवती की सहेली ने पूछताछ में बताया है कि दुर्घटना के बाद वह डर गई थी। इसके अलावा मौके पर कोई नहीं था। उसे लगा कि किसी ने कुछ देखा तो नहीं है।
ऐसे में वह घर चली गई। घर जाकर वह सो गई। अगले दिन जब वह सोकर उठी और उसने टीवी देखा तो उसके होश उड़ गए। सहेली ने बयान दिया है कि डर के चलते उसने पुलिस से संपर्क नहीं किया।
