अगर पत्रकार सच्चाई दिखाएं तो भ्रष्टाचारियों को लगती है मिर्ची
अगर पत्रकार भ्रष्टाचार व किसी अधिकारी की जब पोल खोलते हैं तो भ्रष्टाचारियों को लगती है मिर्ची
सरकार से तनख्वाह लेने वाले अधिकारी ठाट बाट से बैठे रहते हैं ऑफिस में
पत्रकार भ्रष्टाचारी अधिकारियों की पोल उच्च अधिकारियों तक पहुंचाते हैं
कुछ सरकारी कर्मचारी सरकार से तनख्वाह लेते हैं लेकिन साथ भ्रष्टाचारियों का देते हैं
फिर भी उच्च अधिकारियों द्वारा खबर पर नहीं लिया जाता है कोई संज्ञान
उच्च अधिकारियों के द्वारा संज्ञान मे ना लेने से भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों का मनोबल और बढ़ जाता है
वहीं ताज़ा मामला सुल्तानपुर थाना करौदी कला क्षेत्र का है
पत्रकार विकास कुमार मिश्र ने एक अपराधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर खबर किया था वायरल
जब अपराधी को जानकारी मिली कि पत्रकार विकास मिश्रा ने मेरे खिलाफ खबर वायरल किया है
तो अपराधी ने पत्रकार को फोन कर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पत्रकार का मतलब आइना होता है।सही हो या गलत लोगो के सामने प्रस्तुत करना ही पत्रकार का काम होता है।
जब खुद पत्रकार नहीं है सुरक्षित
तो ऐसे में आम आदमी का क्या होगा।
पत्रकार विकास मिश्रा ने करौदी कला थाना अध्यक्ष मोहम्मद अकरम खान को प्राथमिकी दी
करौदी कला थाना अध्यक्ष ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अपराधी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तेजतर्रार थाना प्रभारी ने पत्रकार का हौसला बढ़ाया
तेजतर्रार करौंदी कला थाना प्रभारी अकरम खान ने कहा कि हमारे क्षेत्र में जितने भी पत्रकार है उनको डरने की जरूरत नहीं है
बस वो निष्पक्षता से पत्रकारिता करें मै उन पत्रकारों के साथ खड़ा हूं