spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

मायावती ने कहा- अतीक के परिवार को टिकट नहीं देंगे:EVM नहीं, बैलेट से हो निकाय चुनाव; नियमों से नहीं हुआ आरक्षण

निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ी मांग की। उन्होंने सोमवार को पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता में कहा, “निकाय चुनाव में EVM का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। बल्कि इस चुनाव को बैलेट पेपर से कराया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “बहुजन समाज पार्टी ने नगर निकाय चुनाव मजबूती से लड़ने का फैसला किया है। ताकि पिछड़ा और दलित वर्ग के लोगों की समस्याओं को उठाया जा सके। बसपा आज एकमात्र ऐसा दल है, जो इस वर्ग की आवाज उठाता है। क्योंकि इस वर्ग के लोगों के लिए कांशीराम ने पूरी जिंदगी दे दी। इस चुनाव में सीट आरक्षण को तय करने के दौरान नियमों को ताक पर रखा गया है। दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को सही ढंग से आरक्षण सीटों का हक नहीं मिला। बीजेपी यहां पर भी अपना स्वार्थ साध रही है।”

शाइस्ता को मेयर का टिकट नहीं मिलेगा
उन्होंने कहा, “उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज की स्थिति बहुत बदली है। अब अतीक, उनकी पत्नी शाइस्ता और उनके परिवार से जुड़े किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा। शाइस्ता पार्टी में रहेगी या नहीं। ये उनकी गिरफ्तारी के बाद तय होगा। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता को आरोपी बनाया गया है। इससे पहले शाइस्ता को बसपा में शामिल किया गया था।

‘फ्री और फीयर लेस चुनाव कराएं’
मायावती ने कहा, “नगर निकाय का चुनाव फ्री एंड फीयर लेस कराया जाए। लंबे इंतजार के बाद निकाय चुनाव कराए जा रहे हैं। यूपी में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। गरीबों, पिछड़ों के लिए हमारी पार्टी का सत्ता में आना आवश्यक है। विरोधी पार्टियों के लोग इस चुनाव को लेकर हर तरह का हथकंडा अपनाने में लगे हैं।”

उन्होंने कहा, “पसमांदा मुसलमानों को ये लोग साधने में लगे हुए हैं। बीजेपी राज में वे इतना ही असुरक्षित महसूस करते हैं, जितना वो कांग्रेस के राज में करते थे। दलित, आदिवासी जैसा अति पिछड़ा समाज ही पसमांदा नहीं बना हुआ है। बल्कि पूरा समाज ही पसमांदा बन गया है। लोगों को बीएसपी पर भरोसा करके, बीजेपी के मिथ्या प्रचारों से दूर होते हुए, बीएसपी को कामयाब बनाना है। प्रदेश के भाइयों और बहनों से मेरी यही उम्मीद है।”

उमेश पाल मर्डर में पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनामी राशि बढ़ा दी है। शाइस्ता पर अब 50 हजार का इनाम किया गया है। यह अब तक 25 हजार था। उमेश पाल की हत्या के 3 दिन बाद से शाइस्ता फरार है। पुलिस ने 24 फरवरी यानी उमेश की हत्या वाले दिन शाइस्ता को उठाया था।

मगर पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि शाइस्ता ने ही अपने गुर्गों को चकिया स्थित टूटे घर में 74 लाख रुपए छिपाने को दिए थे। यहां पुलिस को एक छापे में एक कोल्ट पिस्टल भी मिली थी। माना जा रहा है कि यह पिस्टल उमेश पाल शूट आउट में इस्तेमाल की गई थी। पुलिस इसकी फोरेंसिक जांच भी करा रही है। वहीं, फरार चल रही शाइस्ता परवीन ने कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी। 6 अप्रैल को MP-MLA कोर्ट ने इसको खारिज कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles