राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को मतदान होगा। इसमें पश्चिम बंगाल की 6 गुजरात की 3 और गोवा के एक सीट शामिल है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Benerjee) ने टीएमसी (TMC) के 6 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें ओ ब्रायन डोला सेन सुखेंदु शेखर रे समीरुल इस्लाम प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले के नाम शामिल है।
दो नए चेहरे की हुई एंट्री
बता दें, इस बार टीएमसी पार्टी ने शांता छेत्री और सुष्मिता देव की जगह राज्यसभा चुनाव के लिए समीरुल इस्लाम और प्रकाश चिक बड़ाईक को टिकट दिया है। समीरुल इस्लाम बांग्ला सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता है। वहीं, प्रकाश चिक बड़ाईक अलीपुरद्वार जिले के तृणमूल अध्यक्ष हैं।
इन 6 सांसदों का खत्म हो रहा कार्यकाल
राज्य के छह सांसदों डेरेक ओ’ब्रायन, सुष्मिता देव, डोला सेन, सुखेंदुशेखर रॉय, शांता छेत्री का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इनमें शांता और सुष्मिता को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। टीम ने डोला, साखेंदुशेखर, डेरेक को टिकट दिया है।