चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने के लिए आईपीएल का 16वां सीजन बेहतरीन गुजरा। डेवोन कॉनवे के बाद टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) के लिए भारत टीम में स्टैंड बाई खिलाड़ी के रूप में चयनित किए गए थे, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।
दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ 3 जून को उत्कर्षा पवार के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसके चलते ऋतुराज ने अपना नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से वापस ले लिया। गायकवाड़ की जगह यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड भेजा गया है। ऋतुराज गायकवाड़ और उत्कर्षा पवार एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे। दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। यही नहीं उत्कर्षा भी क्रिकेट जगत की एक जानी-मानी हस्ती रह चुकी हैं।