spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया मैच:डीएम इलेवन ने RDPR इलेवन को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जिलाधिकारी के नेतृत्व में दो मैच खेले गए। पहला मैच डीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग और RDPR के बीच खेला गया। जिलाधिकारी की धमाकेदार बैटिंग की बदौलत डीएम की टीम ने RDPR की टीम को 21 रनों से हराकर मैच जीत लिया। जबकि दूसरे मैच में माध्यमिक शिक्षा विभाग की टीम को बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाराबंकी पुलिस की टीम ने पांच विकेट से हराकर जीत लिया।

पहले मैच में पहले बैटिंग करने उतरी राजस्व विभाग की टीम ने 20 ओवर में 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी RDPR की टीम 20 ओवर में 114 रन ही बनाकर हार गई। वहीं दूसरा मैच माध्यमिक शिक्षा विभाग और बाराबंकी पुलिस की टीम के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए माध्यमिक की टीम ने 77 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाराबंकी पुलिस की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

बाराबंकी के जिला अधिकारी अविनाश कुमार की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें डीएम अविनाश कुमार ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है इसके बदौलत डीएम इलेवन आरडीपीआर इलेवन को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद रहे दो मैच खेले गए। दोनों ही बहुत शानदार मैच हुए मैच के समापन के बाद जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles