आईपीएल में फाफ डुप्लेसी की फील्डिंग हमेशा ही सुर्खियों में रहती है। 39 साल की उम्र में डुप्लेसी किसी सुपरमैन की तरह कभी भागते हुए, तो कभी हवा में छलांग लगाकर अद्भुत कैच लपकते रहते हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने यह कारनामा अमेरिका की सरजमीं पर खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट 2023 में करके दिखाया है।
डुप्लेसी ने लपका हैरतअंगेज कैच
दरअसल, एमआई न्यूयॉर्क को टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए आखिरी ओवर में 21 रन की दरकार थी। क्रीज पर Tim David थे और वह 24 रन बना चुके थे। सुपर किंग्स की तरफ से गेंद डैनियल सेम्स के हाथों में थी। ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड बड़ा शॉट लगाने की कोशिश करते हैं और बॉल हवा में खड़ी हो जाती है। Faf du Plessis लॉन्ग ऑन से दौड़ लगाते हुए तेजी से गेंद की तरफ दौड़ते हैं और बेहतरीन डाइव लगाकर अद्भुत कैच को पकड़ने में सफल रहते हैं।