spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

भारत-श्रीलंका दूसरे वनडे के मोमेंट्स:कोहली का SRK सेलिब्रेशन, बोल्ड पर हुए हैरान; कोलकाता के फैंस ने फुटबॉल लीजेंड पेले को याद किया

भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा और आखिरी वनडे 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। दूसरे वनडे के दौरान विराट कोहली का बोल्ड, उनका सेलिब्रेशन और उमरान के लिए फैंस की अपील जैसे कई यादगार मोमेंट्स रहे। कोलकाता के फैंस ने फुटबॉल लीजेंड पेले को याद किया। पेले का लंबी बीमारी के बाद पिछले साल 22 दिसंबर को निधन हो गया था।

देखिए दूसरे वनडे के टॉप मोमेंट्स…

1. लाहिरू की इनस्विंग पर बोल्ड हुए विराट
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शतक बनाने वाले भारत के विराट कोहली दूसरे वनडे में कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें लाहिरू कुमारा ने 10वें ओवर की दूसरी बॉल शानदार इनस्विंग डाली और विराट बैकफुट पर खड़े रहकर बोल्ड हो गए। उन्होंने 9 बॉल पर 4 रन बनाए।

2. विराट कोहली का शाहरुख अंदाज में डांस
श्रीलंका ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर बैटिंग ली। बॉलिंग के दौरान भारत के फील्डर विराट कोहली कई मौकों पर डांस करते नजर आए। उन्होंने मैच के दौरान तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए। नीचे की फोटोज में आप भी देखें मैच के दौरान विराट कोहली के डांस मूव्स…

विराट कोहली ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के फेमस डांस स्टेप को मैदान में कॉपी किया।

3. उमरान से फैंस बोले- 160KMPH लोडिंग…
भारत के उमरान मलिक ने पहले वनडे में 156 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल फेंकी थी। यह भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में सबसे तेज रिकॉर्डेड बॉल थी। दूसरे वनडे में कई फैंस उमरान को सपोर्ट करने पहुंचे। फैंस ने उमरान के सपोर्ट में पोस्टर पर ‘160KMPH लोडिंग…’ लिखा। यानी कि फैंस उनसे अगले मैचों में 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉल फेंकने की उम्मीद कर रहे हैं।

4. अक्षर ने 2 शानदार कैच पकड़े
भारत अक्षर पटेल ने मैच में पॉइंट पर खड़े होकर 3 कैच पकड़े। इनमें से 2 उन्होंने डाइव मारकर लिए। 28वें ओवर की पांचवीं बॉल उमरान मलिक ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ लेंथ डाली। श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा ने इस पर कट किया और पॉइंट पर खड़े अक्षर ने डाइव मारकर कैच पकड़ लिया।

34वें ओवर की आखिरी बॉल पर फिर उमरान मलिक ने चमिका करुणारत्ने को ऑफ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल डाली। करुणारत्ने कट करने गए, लेकिन पॉइंट पर खड़े अक्षर के डाइविंग एफर्ट के बाद वो भी पवेलियन लौट गए। 40वें ओवर में अक्षर ने मोहम्मद सिराज की बॉल पर दुनिथ वेलालगे का भी कैच पकड़ा। उन्होंने मैच में बॉलिंग से एक विकेट लेने के साथ बैटिंग में 21 रन भी बनाए।

भारत के अक्षर पटेल ने मैच में 3 कैच पकडे़। इनमें से 2 कैच उन्होंने डाइव मारकर लिए।

5. कुमार संगकारा पहुंचे ईडन गार्डन
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेट कुमार संगकारा भारत और श्रीलंका के बीच मैच देखने कोलकता पहुंचे। उन्होंने ईडन गार्डन स्टेडियम में लगी घंटी को बजाकर मैच शुरू कराया। ईडन गार्डन भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है। 66 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम की स्थापना 1864 में हुई थी। यहां क्रिकेट के कई महत्वपूर्ण मैच खेले गए हैं। इसीलिए यह ऐतिहासिक ग्राउंड कई मायनों में अहम भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles