क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में धोनी के नाम कई खास रिकॉर्ड हैं। ऐसे में आजम हम आपको धोनी के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बताने जा रहे है, जिन्हें शायद काफी कम लोग जानते होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा धोनी ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट में भी काफी रिकॉर्ड हासिल किए हैं। धोनी अपने खास विकेटकीपिंग अंदाज को लेकर क्रिकेट वर्ल्ड में लोकप्रिय हैं। धोनी की फैंस फॉलोइंग भी जबरदस्त है। हालांकि बूढ़े लोग भी धोनी की अदा के मुरीद हैं।
कप्तान के तौर पर सबसे ज्याद मैच
धोनी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। धोनी ने भारतीय क्रिकेट में 2007 से 2018 के दौरान कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी20) के रूप में सबसे ज्यादा 332 मैच खेले हैं, जिसमें से 178 में जीत हासिल की, 120 में हार और 6 मैच टाइ रहे। इसमें उन्होंने 200 वनडे खेले हैं, जिसमें से 110 जीते हैं, 74 हारे और 16 टाइ रहे हैं।
कप्तान के तौर पर उन्होंने कुल 74 टी 20 मैच खेले, जिसमें 41 जीते, 28 हारे और 3 टाई रहे। कप्तान रहते उन्होंने 60 मैच खेले, 27 जीते, 18 हारे और 15 ड्रा रहे। हालांकि धोनी के बाद दूसरा नंबर ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग का है, जिन्होंने 2002-2012 के दौरान कुल 324 मैच खेले हैं, जो धोनी से केवल 8 मैच कम हैं।
विकेटकीपर होने के बाद एक मैच में सबसे ज्यादा रन-
धोनी की विकेटकीपिंग के कायल दुनिया के महान क्रिकेट खिलाड़ी भी है। चीते की चाल और माही की स्टंपिंग पर कभी शक नहीं किया जा सकता है। हालांकि, धोनी की गिनती उन खिलाड़ियों में की जाती है, जो विकेट के पीछे से मैच जीतने का हुनर रखते हैं।