spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

IND vs WI: Test सीरीज जीतने के लिए वेस्टइंडीज को लगाना होगा एड़ी चोटी का जोर

भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां टीम को 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला मैच डोमिनिका के विंसडर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ को मौका मिला है। हर किसी की निगाहें यशस्वी के डेब्यू करने पर बनी हुई है।

कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने की फिराक में होंगे, जबकि वेस्टइंडीज लंबे समय से चले आ रहे अपने हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेंगी। बता दें कि टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के पास एक सुनहेरा मौका है, जिसे हासिल कर वह 21 साल पुराना इतिहास पलट सकती है। आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से।

अगर बात करें दोनों टीमों के टेस्ट रिकॉर्ड की तो ही भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 22 और वेस्टइंडीज ने 30 टेस्ट मैच जीते है। वेस्टइंडीज ने 16 मैच भारतीय सरजमीं पर जीते है और भारत ने 13 मैच अपने घर पर जीते।

हालांकि, पिछले दो दशक में टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल का रिकॉर्ड रहा है। वेस्टइंडीज टीम 21 सालों से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है। आखिरी बार वेस्टइंडीज ने 2002 टेस्ट मैच भारत से जीता था। उस वक्त वेस्टइंडीज ने 155 रन से मुकाबला अपने नाम किया था और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles