- IPL 2025 में ईशांत शर्मा पर लगा जुर्माना
- आचार संहिता उल्लंघन पर ईशांत को मैच फीस का 25% भरना होगा
- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में हुई थी ये घटना
- ईशांत शर्मा के खाते में जोड़ा गया एक डिमेरिट प्वाइंट
- BCCI ने IPL कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 नियम 2.5 के तहत की कार्रवाई
आईपीएल 2025 के तहत रविवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत देखने को मिली, जिसमें गुजरात टाइटंस ने 20 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि इस मैच के बाद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते BCCI की ओर से बड़ी सजा सुनाई गई है।
मैच के दौरान ईशांत शर्मा पर क्रिकेट इक्विपमेंट और फील्ड के अन्य उपकरणों के दुरुपयोग का आरोप लगा, जो IPL कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1, अनुच्छेद 2.2 के तहत आता है। इस नियम के अंतर्गत क्रिकेट किट, स्टंप्स, बाउंड्री फेंस या अन्य संपत्तियों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने को अनुचित आचरण माना जाता है।
बीसीसीआई के अनुसार, ईशांत शर्मा ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी द्वारा दी गई सजा को भी मान लिया है, जिसमें मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा जाना शामिल है। लेवल 1 के मामलों में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।
गुजरात टाइटंस की लगातार तीसरी जीत
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 152 रनों पर रोक दिया। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट झटके और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 60 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने आसानी से जीत दर्ज की।
ईशांत शर्मा का प्रदर्शन रहा फीका
वहीं दूसरी ओर, ईशांत शर्मा इस मैच में प्रभावित नहीं कर सके। उन्होंने 4 ओवर में 53 रन लुटाए और कोई विकेट हासिल नहीं किया। उनके इस प्रदर्शन के अलावा मैदान पर उनकी हरकतों ने भी उन्हें विवाद में ला खड़ा किया है।