• लगातार 5 हार से संकट में CSK: चेन्नई सुपर किंग्स लगातार 5 मुकाबले हार चुकी है, जिससे टीम की प्लेऑफ उम्मीदों को झटका लगा है।
  • अभी बाकी हैं 8 मुकाबले: सीएसके को आईपीएल 2025 में अब भी 8 मैच खेलने हैं, जो टीम की किस्मत तय करेंगे।
  • 10 से 12 अंकों की ज़रूरत: प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए CSK को कम से कम 5 से 6 मुकाबले जीतने होंगे।
  • नेट रन रेट होगा अहम: जीत के साथ-साथ टीम को अपने नेट रन रेट को भी सुधारने पर फोकस करना होगा।
  • धोनी की कप्तानी पर निगाहें: मुश्किल हालात में एमएस धोनी की रणनीति और अनुभव टीम की सबसे बड़ी ताकत हो सकती है।

नई दिल्ली आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की स्थिति चिंताजनक हो गई है। छह मुकाबलों में से पांच में हार झेलने के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है और नेट रन रेट भी -1.554 तक गिर चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों 8 विकेट से हालिया हार ने टीम की चुनौतियों को और बढ़ा दिया है।

हालांकि, टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ है। सीएसके के पास अब भी प्लेऑफ की रेस में बने रहने का मौका है। टीम के सामने 8 मुकाबले शेष हैं और अगर वह इनमें से 7 मैच जीत लेती है, तो 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है।

अभी उम्मीद बाकी है

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक केवल एक जीत दर्ज की है, जो सीजन के शुरुआती मैच में मिली थी। इसके बाद से लगातार 5 हार ने फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को टीम की रणनीति और प्रदर्शन पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है। बावजूद इसके, सीएसके अब भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है।

2015 का MI चमत्कार दोहरा सकती है CSK?

आईपीएल इतिहास में एक मिसाल ऐसी जरूर है, जो सीएसके के लिए उम्मीद की किरण बन सकती है। साल 2015 में मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने शुरुआती 6 में से 5 मुकाबले गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की थी। टीम ने अगले 8 में से 7 मुकाबले जीतकर न केवल प्लेऑफ में जगह बनाई, बल्कि फाइनल जीतकर खिताब भी अपने नाम किया। सीएसके को अब कुछ वैसी ही जुझारू वापसी की ज़रूरत है।

क्या कहता है अंक तालिका का गणित?

अगर सीएसके बचे हुए 8 में से 7 मुकाबले जीतती है, तो टीम के पास कुल 16 अंक होंगे। नेट रन रेट में भी सुधार करना अनिवार्य होगा, क्योंकि अंक तालिका में टीमों की बराबरी की स्थिति में रन रेट ही निर्णायक बनता है।

अब फैंस को है धोनी और टीम से चमत्कार की उम्मीद

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में सीएसके कई बार नामुमकिन को मुमकिन कर चुकी है। अब एक बार फिर से टीम को वही जज़्बा और आत्मविश्वास दिखाने की ज़रूरत है। फैंस को अपने चहेते कप्तान और टीम पर भरोसा है कि वे मैदान में वापसी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here