- हैदराबाद बनाम लखनऊ की टक्कर – SRH और LSG के बीच मुकाबला आज राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा।
- SRH की धमाकेदार शुरुआत – राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाकर कमिंस की टीम ने IPL 2025 की शानदार ओपनिंग की।
- LSG के लिए मुश्किल चुनौती – पहले मैच में हार झेल चुकी लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच में वापसी करने की कोशिश करेगी।
- कैसा रहेगा पिच और मौसम? – हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद।
- क्या LSG पलटवार कर पाएगा? – SRH के शानदार फॉर्म के सामने क्या केएल राहुल की अगुवाई वाली LSG जीत दर्ज कर पाएगी?
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 7वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। SRH ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 286 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में टीम शानदार फॉर्म में दिख रही है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
LSG के खिलाफ SRH के प्रदर्शन पर एक नजर
हालांकि, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड देखें तो लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी रहा है। SRH और LSG के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से LSG ने 3 बार जीत दर्ज की है, जबकि SRH सिर्फ 1 मुकाबला ही जीत सका है। दोनों टीमों के बीच अब तक कोई मैच टाई या बेनतीजा नहीं रहा है।
क्या SRH तोड़ पाएगा LSG का दबदबा?
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ज्यादा रन बनाना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है।
- SRH का LSG के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर: 182 रन
- SRH का LSG के खिलाफ लोएस्ट टोटल: 121 रन
- LSG का SRH के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर: 185 रन
- LSG का SRH के खिलाफ न्यूनतम स्कोर: 165 रन
पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 1 मैच हुआ था, जिसमें SRH ने LSG को 10 विकेट से हराया था। हालांकि, IPL 2022 और IPL 2023 में SRH एक भी मैच नहीं जीत पाया था।
राजीव गांधी स्टेडियम में कैसा है रिकॉर्ड?
राजीव गांधी स्टेडियम में SRH और LSG के बीच अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है।
- SRH अपनी पहली जीत के बाद शानदार फॉर्म में है, ऐसे में उनके पास यह मुकाबला जीतने का मौका होगा।
- LSG को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए वह वापसी करने के लिए पूरी ताकत लगाएगी।
आज के मैच में दोनों टीमों के लिए जीत बेहद अहम होगी। SRH जहां अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं LSG अपने पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए SRH के खिलाफ दबदबा बनाए रखना चाहेगी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।