• LSG vs CSK मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने दिखाया दमदार ऑलराउंड खेल।
  • धोनी को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।
  • अवॉर्ड लेने के बाद धोनी ने दिया ऐसा बयान, जिसे सुनकर हर कोई रह गया हैरान।
  • धोनी बोले – ‘मुझे अवॉर्ड क्यों दे रहे हैं?’ – सादगी और विनम्रता का फिर दिखा उदाहरण।
  • फैंस सोशल मीडिया पर धोनी के इस बयान पर कर रहे हैं जमकर रिएक्शन।

नई दिल्ली- आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 5 विकेट से मात दे दी। इस जीत के हीरो बने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जिन्होंने मुश्किल वक्त में आकर टीम को जीत दिलाई और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया। हालांकि, मैच के बाद धोनी ने जो बयान दिया, उसने फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों को चौंका दिया।

धोनी का धुआंधार प्रदर्शन

धोनी ने 11 गेंदों पर ताबड़तोड़ 26 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। 236.36 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने दिखाया कि अनुभव और काबिलियत किसे कहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने विकेट के पीछे भी कमाल किया — एक कैच, एक स्टंपिंग और एक रनआउट कर गेंदबाजों का भरपूर साथ निभाया।

‘मुझे अवॉर्ड क्यों दे रहे हैं?’ – धोनी का बयान

मैच के बाद धोनी ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर अटपटा मगर विनम्र बयान दिया:
“आज भी मैं यही सोच रहा था – ‘वे मुझे अवॉर्ड क्यों दे रहे हैं?’ नूर अहमद ने वास्तव में शानदार गेंदबाज़ी की।”
धोनी का मानना था कि नूर अहमद को यह सम्मान मिलना चाहिए था, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3.20 की इकोनॉमी से शानदार स्पैल डाला, जबकि अन्य गेंदबाज संघर्ष करते दिखे।

टीम पर विश्वास और आगे की उम्मीद

धोनी ने मैच के बाद कहा,
“जीतकर अच्छा लग रहा है। पिछला मैच हारना निराशाजनक था, लेकिन इस जीत से टीम का आत्मविश्वास लौटेगा। यह एक कठिन मैच था, पर जीत मिलने की खुशी है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी यूनिट दोनों में सुधार की गुंजाइश है, लेकिन टीम धीरे-धीरे लय में आ रही है।”

CSK की रणनीति पर फोकस

धोनी ने इस बात को स्वीकार किया कि पारी की शुरुआत में टीम को समस्याएं आ रही हैं, लेकिन मिडल ओवर्स में वापसी करना उनकी स्ट्रेंथ बनता जा रहा है। आने वाले मुकाबलों में टीम और भी ज्यादा मजबूती से मैदान पर उतरने की तैयारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here