आईपीएल 2023 और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद यशस्वी जायसवाल को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यशस्वी के टेस्ट डेब्यू पर मुहर लगा दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में यशस्वी कैप्टन के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि यशस्वी के लिए राह इतनी आसान नहीं होने वाली है।
आकाश ने की यशस्वी की तारीफ
आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा के साथ बातचीत करते हुए यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “यशस्वी जायसवाल के सेलेक्शन को लेकर अच्छी बात यह है कि उनको सिर्फ आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह नहीं मिली है। हां, जाहिर तौर पर उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में लाजवाब प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने मुंबई और वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया।”
पहले टेस्ट में ओपन करेंगे यशस्वी
कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल अपना डेब्यू करेंगे। इसके साथ ही भारतीय कप्तान ने बताया कि यशस्वी उनके साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। वहीं, शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलते हुए दिखाई देंगे। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 21 साल से कोई भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है।