Wednesday, October 16, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

वाराणसी से लखनऊ जा रही ट्रेन में ब्रेक ब्लॉक जाम होने से उठी लपटें, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बुझाई

वाराणसी में शुक्रवार शाम वाराणसी- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। चौखंडी स्टेशन के सामने ट्रेन के पहियों के ब्रेक शू में आग लग गई। इसको लेकर काफी देर तक ट्रेन में सवार यात्रियों में खलबली मची रही। इसके बाद रंनिंग स्टाफ ने अग्निशमन यंत्र लेकर आग बुझाई। आग शांत होने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

वाराणसी से लखनऊ जा रही गाड़ी संख्या 14203 इंटरसिटी एक्सप्रेस अप शाम 6:18 बजे के लगभग चौखंडी रेलवे स्टेशन पहुंची। इसी दौरान अचानक इंटरसिटी एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन का ब्रेक ब्लॉक जाम हो गया। इसके बाद चालक ने ब्रेक लगाई तो चिंगारी के साथ आग लग गई। ब्रेकशू में आग लगने से पहिये में आग धधकने लगी और धुंआ बोगी के अंदर पहुंच गया। चौखंडी स्टेशन के अधीक्षक बीएन शाही ने देखा कि ट्रेन के इंजन के बाद लगे डेड इंजन के पहिये से आग की लपट निकल रही है। ट्रेन लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी स्टेशन अधीक्षक की ओर से आग की सूचना पर सूचना पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन को रोका। ट्रेन के रुकते ही रेलकर्मियों ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया और तकनीकी दिक्कत दूर की। आनन-फानन तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने के बाद लगभग 18 मिनट बाद ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई। वहीं, इस घटना से ट्रेन में सवार यात्री सहमे हुए दिखे।

वाराणसी में लखनऊ इंटरसिटी के पहियों में आग बुझाते रेलकर्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles