Friday, October 18, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

अखि‍लेश का BJP पर वार, कहा- बदहाल होती जा रही हैं स्वास्थ्य सेवाएं

अखि‍लेश ने कहा कि रोगी अपने साधन से अस्पताल पहुंच भी जाए तो वहां उसे दवा इलाज समय से नहीं मिल पा रहा है। मंत्री के छापों का नतीजा शून्य है। जब मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में ही मरीजों को दवाएं और वेंटीलेटर नहीं मिल पा रहे हैं तो प्रदेश के अन्य जिलों का क्या हाल होगा इसका बस अंदाजा लगाया जा सकता है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं दिन-प्रतिदिन बदहाल होती जा रही हैं। अस्पतालों में न तो दवाएं हैं और न ही डॉक्टर। मंत्री के तमाम छापों और बयानबाजी के बावजूद मरीजों को अस्पताल तक ले जाने के लिए न एंबुलेंस हैं और न अस्पतालों में स्ट्रेचर की समुचित व्यवस्था है।

मंत्री के छापों का नतीजा शून्य है: अखि‍लेश

सपा मुखिया ने कहा कि रोगी अपने साधन से अस्पताल पहुंच भी जाए तो वहां उसे दवा, इलाज समय से नहीं मिल पा रहा है। मंत्री के छापों का नतीजा शून्य है। जब मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में ही मरीजों को दवाएं और वेंटीलेटर नहीं मिल पा रहे हैं तो प्रदेश के अन्य जिलों का क्या हाल होगा, इसका बस अंदाजा लगाया जा सकता है।

अखि‍लेश बोले- अस्‍पतालों में हर तरफ दुर्दशा   

अखिलेश ने कहा कि डॉक्टर लगातार सरकारी अस्पतालों की सेवाओं को छोड़ रहे हैं। प्रदेश के अस्पतालों में स्थिति यह हो गई है कि मरीजों को इलाज की जगह झाड़ फूंक कराना पड़ रहा है। कहीं टार्च की रोशनी में प्रसव कराया जा रहा है। भाजपा सरकार में मेडिकल कालेजों और अस्पतालों में हर तरफ दुर्दशा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles