Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 के तेजी से बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत तैयारियों के सम्बन्ध में जनपदवासियों से की गयी अपील।

जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा कोविड-19 के तेजी से बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा गया कि कोविड गाइड लाइन के नियमों का अनुपालन किया जाय तथा सभी व्यक्ति भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग, हस्तप्रक्षालन नियमित रूप से करें। उन्होंने कहा कि खाॅसी, जुकाम इत्यादि की स्थिति में कोविड टेस्ट जरूर करायें। उन्होंने जनपदवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत हमारी सभी तैयारियाँ पूर्ण हैं। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा सभी तैयारियाँ पहले से ही कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिये एल-1 के 07 चिकित्सालय एवं एल-2 के 02 चिकित्सालय, जिनमें क्रमशः 470 एवं 110 बेड आरक्षित हैं। ट्रामा सेन्टर सुलतानपुर में 12 बेड वेन्टीलेटर युक्त तथा 38 एच.डी.यू.के. है। जनपद पीकू जिला महिला चिकित्सालय में 08 बेड वेन्टीलेटर युक्त है। जनपद में सभी चिकित्सालयों में आॅक्सीजन सिलेण्डर, आॅक्सीजन कन्सनट्रेटर एवं आवश्यक दवायें उपलब्ध है। आॅक्सीजन सिलेण्डर बी0 टाइप 500, जम्बो आॅक्सीजन सिलेण्डर 440 एवं आॅक्सीजन कन्सनट्रेटर 744 उपलब्ध है, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशिक्षित हैं। जनपद में 07 स्थानों पर आॅक्सजीन प्लांट लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के 13 केस जनपद में रिपोर्ट किये गये हैं, जिनमें से 10 केस एक्टिव हैं, एक्टिव केस में से 06 होम आइसोलेशन व 02 अन्य जनपद में तथा 02 केस अन्य चिकित्सालय में भर्ती हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि हमारी सभी तैयारियाँ पूरी हैं किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये हम तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles