Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

दिव्यांग बेटी की शादी में भाजपा नेताओं ने मदद को बढ़ाया हाथ |

समाज सेवा सीखना हो तो भाजपा के लोगों से सीखना चाहिए। जिसका उदाहरण धनपतगंज ब्लॉक के रामनगर ग्राम सभा के गरीब दिव्यांग पिता की बेटी के सपनों को पूरा करने को लेकर है।आपको बतादे कि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए•वर्मा एवं भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचंद्र मिश्रा गरीब दिव्यांग की बेटी की शादी में मदद करने के लिए आगे आए और रविवार की शाम पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के साथ दिव्यांग के घर पहुंचकर परिवारीजनों को जरूरी गहने, अलमारी, ड्रेसिंग टेबल,साडी, कपड़ा, गद्दा, चीनी, रिफाइंड एवं खाद्य सामग्री भेंट किया। जिसकी चर्चा पूरे जनपद में हो रही है।भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रामचंद्र मिश्रा ने कन्यादान में 21000 रुपये की धनराशि भी देकर गरीब परिवार की मदद की।इस मौके पर डॉ आरए• वर्मा ने कहा कि यह पूरे गाँव की बेटी है।भाजपा के लोग इस बेटी के विवाह में हर तरह से मदद करेंगे।भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए सूचना मिलने पर हमने भाजपा जिलाध्यक्ष से वार्ता की और दिव्यांग बेटी के सपनों को पूरा करने का प्रयास शुरू कर दिया। 11 जून को हमारा प्रयास होगा कि सभी के सहयोग से इस गरीब बेटी की शादी धूमधाम से हो जिसकी गूंज जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश में जाए।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि इसौली विधान सभा के ब्लॉक धनपतगंज अंतर्गत रामनगर गांव निवासी राम आचार्य दुबे गम्भीर बीमारी से ग्रसित होने के कारण दोनों आंखों से दिंव्याग है।उनके पांच बेटियों में दो कि शादी हो गई है तीसरे नम्बर बेटी कि शादी 11 जून को है। बेटा नही है घर कि माली हालत ठीक नहीं है।घर मे जीविकोपार्जन का कोई सहारा भी नही है दो बीघा खेत है जिसके माध्यम से जीवन यापन करने को मजबूर है।इस मौके पर बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह,नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, प्रधान जय प्रकाश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा राजधर शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि,गौरव शुक्ला, प्रधान बब्बन प्रसाद गौड़, एडीओ पंचायत राधेश्याम कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles