Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

मोदी सरकार में हर वर्ग को मिला अधिकार और सम्मान : डा० आरए वर्मा |

भाजपा की ओर से गुरूवार को पयागीपुर स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर केन्द्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर सुलतानपुर विधानसभा का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन हुआ।इसमें पार्टी के सभी छः मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा ने कहा मोदी सरकार के 9 साल उपलब्धियों की दृष्टि से बेमिसाल रहा है.गरीब कल्याण, सेवा और सुशासन की योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए भारत का सांस्कृतिक गौरव पुनर्स्थापित हुआ है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है.उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों के बीच यह बात पहुंचाएं कि मोदी सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना,पीएम आवास जैसी कई योजनाएं दलित-वंचित समाज के लिए लागू की है. किसान मोर्चा के कार्यकर्ता बताएं कि किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, फसल बीमा एवं एमएसपी पर अनाज खरीद जैसी योजनाएं शुरू की गई।इसी तरह युवा ओबीसी, अल्पसंख्यक, एवं महिला मोर्चा को भी मोदी सरकार द्वारा समाज विशेष के लिए किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया. पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि संयुक्त सम्मेलन का संचालन महामंत्री धर्मेंद्र बबलू ने किया।सम्मेलन में जिला महामंत्री संदीप सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष डाॅ रामजी गुप्ता,अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष जियालाल त्यागी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा निषाद, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गोविंद तिवारी टाणा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अजादार हुसैन,वीरेन्द्र भार्गव, धर्मेन्द्र द्विवेदी,डावर खान, कलीम खान, अशोक यादव, रामशंकर मौर्या,शौर्य वर्धन सिंह,कृष्ण कुमार, सोनू सिंह, राजेन्द्र टाणा,रेनू तिवारी,संजय शर्मा,
पूजा जायसवाल, गौरव मौर्या,सुधांशू सिंह ,भरतलाल सोहनलाल,मनोज सोनी,रेनू जायसवाल, मोहम्मद शमीम
अजीत प्रजापति, नौशाद,अशफाक हुसैन,आबाद हुसैन
मोहम्मद कौनेन, अजहर हुसैन,सलीम फौजी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles