Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

सुलतानपुर : बल्दीराय तहसील के डीह में बनेगा कैंसर अस्पताल

मेडिकल हब के रूप में जिला विकसित होने की राह पर है। मेडिकल कालेज निर्माणाधीन है। वहीं,बिरसिंहपुर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 बेड का अस्पताल संचालित होने लगा है। अब कैंसर अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए प्रशासन ने शासन के निर्देश पर 18 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली है। बल्दीराय तहसील के डीह गांव में भूमि अस्पताल के लिए देने की रिपोर्ट प्रशासन तैयार कर रहा है। कैंसर अस्पताल के खुलने से मरीजों को महानगरों को नहीं जाना पड़ेगा। यहीं सारी सुविधाएं मिलेंगी। पड़ोसी जनपदों के भी मरीज इसका लाभ उठा सकेंगे।मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाली संस्था के लिए भूमि खोजने के लिए निर्देशित किया था। इसी क्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देश पर भूमि की तलाश की जा रही थी। अब उसे चिन्हित किए जाने की रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाएगी। इसके बाद उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश के अनुसार आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।अस्पताल का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर किया जायेगा।इसके लिए प्रदेश सरकार से 300 करोड़ का एमओयू साइन किया गया है। साइन करने वाली संस्था रमा रामजी प्राइवेट लिमिटेड है।संस्था की निदेशक अलका सिंह ने बताया कि 100 बेड के अस्पताल के लिए करार किया गया है,लेकिन कोशिश हो रही है कि इसे 300 बेड का बनाया जाए। इसके लिए सरकार से बातचीत चल रही है। बताया कि अस्पताल परिसर में ही नर्सिंग और बी-फार्मा कालेज का संचालन किया जाएगा। सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के बाद पीपीपी माडल पर होगा संचालन अक्टूबर में अस्पताल का निर्माण शुरू हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles