Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

60 साल जितना विकास नहीं हुआ,उतना भाजपा ने नौ साल में कर दिखाया |

एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सरकार कटिबद्ध है। वे पीएम मोदी की सरकार के नौ साल पूरे होने पर सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण योजना के उपलक्ष्य में बल्दीराय ब्लाक सभागार में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने कहा कि मोदी और योगी की सरकारों ने निरंतर विकास की ओर ध्यान दिया है। चाहें उज्ज्वला योजना हो या फिर प्रधानमंत्री सम्मान निधि, या फिर आयुष्मान कार्ड। सभी वर्ग के लोगों को लाभ दिया गया है। पिछली सरकारों में सिर्फ एक ही बिरादरी को लाभ दिया जाता था। भाजपा की सरकारें निष्पक्ष होकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 132 सब स्टेशन, फायर ब्रिगेड की स्थापना कराकर क्षेत्र के विकास में सहयोग किया है।बल्दीराय ब्लाक प्रमुख व भाजपा नेता शिवकुमार सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकारों में किसानों के बारे में कोई नहीं सोचता था। भाजपा सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि देने के साथ-साथ फ्री बिजली देने का भी काम किया। आज किसान से लेकर हर वर्ग खुशहाल है।इस मौके पर जिलामंत्री प्रदीप शुक्ला,खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष पीपर गांव प्रदीप कुमार पांडेय, बीडीसी मोनू खान,तनवीर आलम,रोहित चंद्रा, महेश तिवारी,चंदन गुप्ता,अरविंद कुमार सिंह,प्रधान बलराम यादव, बजरंग सिंह, इमाम अली,बीडीसी अजय मिश्रा,बीडीसी श्रीकांत शर्मा, महमूद अंसारी, देवी पांडेय, दाताराम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles