पेट्रोल पंप से डीजल लेने जाते समय सामने से आ रही बाइक से ग्रामीण की बाइक टक्कर हो गई। इस हादसे में ग्रामीण घायल हो गया। उसको जिला लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जानकारी पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। घायल हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर लेकर गए।
अमृतपुर तहसील राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव खंडौली निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र खेती का काम करता था। इंजन चलाने के लिए वह बाइक से इटावा बरेली हाईवे के निकट निबिया चौराहा पर पेट्रोल पंप से डीजल लेने जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक की सामने से आ रही। तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में राजेंद्र गंभीर घायल हो गया। घटना की जानकारी पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे।
ग्रामीण की हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल रेफर
घायल हो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर लेकर गए। जहां ग्रामीण की हालत गंभीर होने पर उसको जिला लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। उसके भाई दिनेश ने बताया कि। वह चार भाई है।जिसमें राजेंद्र की मौत हो गई है। उसकी शादी नहीं हुई थी। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने ग्रामीण के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।