डीआरएम मनीष थपलियाल पहुंचे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन, चल रही शिलान्यास तैयारियों का जायजा। सांसद मेनका गांधी की पहल से अमृत योजना के तहत मिल रही लगभग 37 करोड़ की सौगात। 6 अगस्त को सुल्तानपुर जंक्शन पर विधायक विनोद सिंह समेत सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पीएम मोदी करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 9.30 बजे शिलान्यास। धनराशि से स्टेशन को माडल स्टेशन का दिया जाएगा स्वरूप। प्रतिनिधि रंजीत कुमार बोले, प्लेटफार्म संख्या चार का होगा विस्तार, बनेगा यात्री शेड और खुलेंगे टिकट काउंटर। दैनिक मुसाफिरों के लिए बंद वाहनों की पार्किंग की होगी मुकम्मल व्यवस्था, डीआरएम ने दिए निर्देश।