आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में आगरा–झांसी रेलवे ट्रैक के किनारे नीम के पेड़ के नीचे एक युवक का शव पड़ा मिला। युवक के गले में फांसी का फंदा लगा हुआ था। खेतों में शाम लगभग 6:00 बजे शौच को गए ग्रामीणों ने शव को देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही थाना मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास से दो बैग और एक मोबाइल भी मिला है। पुलिस मामले को आत्महत्या मान कर चल रही है। मृतक की पहचान 19 साल के मोहन सिंह पुत्र कोमल सिंह निवासी ताल बिल्हेनी थाना डौकी के रूप में हुई है।
परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह घर से एयरफोर्स की ट्रेनिंग के लिए निकला था। परंतु यह बमरोली अहीर गांव में कैसे पहुंचा, यह सवाल घरवालों को परेशान कर रहा है। थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।