शहर से सटे कस्बा सुल्तानपुर स्थित आरक्षित वन क्षेत्र में लगातार आशियाने बन रहे हैं। स्थानीय रेंजर और वन कर्मियों के संरक्षण से आरक्षित वन क्षेत्र का दायरा प्रभावित होता जा रहा है। लगातार नागरिकों की आरक्षित क्षेत्र में हो रही घुसपैठ से कस्बा सुल्तानपुर के ग्रीन बेल्ट की स्थिति प्रभावित होती जा रही है। वन अधिकारियों की मिलीभगत से वहां पर सड़क बना ली गए हैं और लगातार हरे पेड़ों को क्षति पहुंचाई जा रही है। पर्यावरण प्रेमियों की तरफ से उठाए गए प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए सांसद मेनका गांधी ने भी आवश्यक कार्रवाई करने की हिदायत पूर्व में दे रखी थी। इस बारे में प्रभागीय वन अधिकारी आरके त्रिपाठी कहते हैं कि पत्रावली देखकर और स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।