गोलाघाट के बाद अब पयागीपुर में हुई टप्पेबाजी
(सुल्तानपुर) अभी-अभी फिर से एक सेल्समैन का बैग टप्पे बाजो ने गायब कर दिया था। यह घटना 1 घंटे के भीतर दो स्थानों पर हुई ।थोड़ी देर पहले गोलाघाट पर सिगरेट से भरा झोला गायब होने का समाचार तो मिला ही था। इसी बीच खबर आ रही है कि पयागीपुर पुल के आगे एक सेल्समैन का झोला उसके गायब से हो गया है ।सेल्समैन ने शाहगंज चौकी स्थित फर्म के मालिक को सूचना दी है। मालिक ने अपने कई स्टाफ को मौके पर भेजा है। वही कंपनी के अधिकारी सुरेश पांडे ने बताया कि 4 दिन पहले अमहट पर उसके एक अन्य सेल्समैन का झोला खोल रहे एक युवक को जब सेल्समैन ने दौड़ाया तो भागते हुए पहले से ही स्टार्ट की हुए अपाचे बाइक पर बैठकर गायब हो गया।